अगर आपके सामने एक गांव वीरान हो जाए हजारों लोगों से भरा पूरा गांव और अचानक से सभी लोग गायब हो जाए यह हैरान करने वाली बात है आखिर ऐसा कौन सा कारण रहा कि इस गांव के लोग छोड़ कर चले गए आज ऐसी कौन सी रूहानी ताकत है जिस गांव पर कब्जा किए हुए राजस्थान के जैसलमेर के पास है गांव जो सालों से खंडेर बना हुआ है इस गांव में ना कोई इंसान रहता है ना यहां कोई आता है इस शापित गांव जिसका नाम है कुलधरा खंडेर बन चुका यह गांव आज भी अपने अस्तित्व की कहानी कहता है
जैसलमेर से लगभग 18 किलोमीटर दूर है कुलधरा गांव के आसपास पालीवाल ब्राह्मणों ने इस गांव को बनाया था गांव में पालीवाल के परिवार ही रहा करते थे यह ब्राह्मण ना सिर्फ महेनति थे बल्कि वैज्ञानिक तौर पर भी शक्तिशाली थे कुलधरा में मिले अवशेषों से साफ तौर पर यह पता चलता है कि कुलधरा के मकानों को वैज्ञानिक आधार से बनाया गया था पालीवाल ब्राह्मणों के इस गांव में खेती और मवेशी पालन ही मुख्य जीविका के साधन थी लेकिन अचानक ऐसा क्या हुआ कि हंसते खेलते गांव के लोग बस की रात में अपनी बस्ती बसाई दुनिया छोड़ दे ऐसा क्या हुआ कि घर मकान खेती सबको छोड़ जाने के लिए मजबूर हो गए खुशहाल जीवन जीने वाले पालीवाल ब्राह्मणों की दीवान सिंह की बुरी नजर पड़ गई लड़की पसंद आ गई गांव वालों के सामने चुनौती थी कि वह अपनी बेटी को से बचाए या फिर उसके सामने गांव वालों ने समझौता करने के बारे में भी नहीं सोचा सभी गांव वालों ने एकजुट होकर फैसला किया कि इस गांव वाले कुछ भी हो जाए उससे बचने के लिए अपनी जमीन जायदाद संपत्ति को छोड़कर गांव से चले जाएंगे इसके बाद रात को पूरे गांव के पालीवाल ब्राह्मणों ने परिवार सहित इस गांव को छोड़ दिया कहते हैं बस एक ही रात में कुलधरा समेत आसपास के सभी गांव खाली हो गई जाते जाते हुए लोग इस गांव को साथ ले गए इस स्थान पर कोई भी नहीं बच पाएगा गांव कभी आवाज नहीं होगा यहां आएगा वह बर्बाद हो जाएगा इसके बाद से यहां कोई नहीं आया है
कुछ समय पहले राजस्थान सरकार ने यह दावा किया है कि यहां कोई भूत नहीं है इसलिए सभी के लिए यह गांव खोल दिया गया है इसे राजस्थान सरकार द्वारा पर्यटन स्थल का दर्जा दिया गया है अब यहां हजारों की संख्या में लोग घूमने आते हैं कि यहां स्थानीय लोग ही नहीं बल्कि देश और विदेश से भी लोग आते हैं अगर आप गांव के रहस्य पहुंचाना चाहते हैं इस गांव को नजदीक से देखना चाहते हैं
तो आप भी आइए कुलधरा में खुद महसूस कीजिए यहां की कहानी