बॉलीवुड जगत में ऐसे कई कपल है जिनके बीच एज गैप काफी ज्यादा है और साथ ही कई ऐसे अभिनेता है जिन्होंने दूसरी तीसरी शादिया की है। कुछ ऐसे ही अभिनेत्रियों के बारे में आज हम बात करने वाले हैं। जो अपनी पति की पहली शादी के समय छोटी बच्ची है थी लेकिन जब उन्हीं अभिनेताओं ने दूसरी शादी की तो वह कपल साथ में एक दूसरे को सूट करने लगे।
सबसे पहले बात करते हैं किशोर कुमार के बारे में, जिन्होंने अपने निजी जिंदगी में चार शादियां की है। इनकी पहली शादी वर्ष 1951 में हुई थी और दूसरी शादी 1960 में और तीसरी शादी 1976 में हुई थी। किशोर कुमार ने आखरी शादी साल 1980 में लीना चंदावरकर से की थी। रीना का जन्म 1950 में हुआ था, किशोर की शादी के समय उनकी पत्नी मात्र 1 साल की थी।
लिस्ट में दूसरा नाम आता है बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान का, जिन्होंने साल 2012 में बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर से शादी की थी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सैफ अली खान की पहली शादी साल 1991 अमृता सिंह से हुई थी। उस समय करीना कपूर 11 साल की थी। सैफ अली खान और करीना कपूर की जोड़ी साथ में काफी ज्यादा अच्छी लगती है।
अपने समय के सुपरस्टार रह चुके धर्मेंद्र ने पहली शादी प्रकाश कौर से की थी। उस समय हेमा मालिनी 6 साल की थी। हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की शादी साल 1980 में हुई थी। धर्मेंद्र और हेमा सुपरहिट फिल्म शोले में साथ भी नजर आ चुके हैं।
जावेद अख्तर ने साल 1972 में हनी ईरानी से शादी रचाई थी ,पर इनकी शादी ज्यादा नहीं चली और इन दोनों के बीच तलाक हो गया था। जावेद ने शबाना आजमी से साल 1984 मे दूसरी शादी की। शबाना जावेद से उम्र में 5 साल छोटी है।