सर्दियां आते ही हाथ-पैर मानो ठंड से जम से जाते हैं। कई बार ठंड लगने से लोगों को सर्दी और जुकाम भी हो जाता है। क्योंकि कोरोना पूरी तरह से गया नहीं है, आपको अपनी इम्यूनिटी और हेल्थ का ध्यान रखना चाहिए। ऐसे में आप सर्दियों में इन फूड आइटम्स को अपनी डाइट में शामिल करके ठंड से राहत पा सकते हैं। सबसे जरूरी बात ये कि इन फूड आइटम्स को आप आसानी से किसी भी जनरल स्टोर पर जाकर खरीद सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर किन फूड को अपनी डेली लाइफ में ऐड करना सर्दियों में फायदेमंद होगा।
गुड़-
इस बारे में तो आप सभी जानते होंगे कि गुड़ खाना आपके स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है। पर इसे सर्दियों में खाने के और भी कई फायदे हैं, जिनके बारे में आपको जानना चाहिए। आपको बता दें कि गुड़ की तासीर गरम होती है, इस कारण यह आपके शरीर में गर्मी पहुंचाता है।
सर्दी के मौसम में गुड़ के इस्तेमाल से जुकाम, सर्दी और खांसी होने के चांस कम हो जाते हैं। इतना ही नहीं गुड़ आपके पाचन के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। गुड़ में मैग्नीशियम पाया जाता है, जो आपके शरीर में खून की कमी दूर करने में भी सहायता करता है। आप चाहें तो चीनी की जगह गुड़ का इस्तेमाल कर सकती हैं। आप चाहें तो गुड़ और सोंठ के लड्डू बनाकर रख सकती हैं, जो सर्दियों के लिए बहुत हेल्दी होता है।
ड्राई फ्रूट्स-
सर्दियों में बादाम, किशमिश, अंजीर के साथ-साथ सभी तरह के ड्राई फ्रूट्स खाने चाहिए। इन सभी ड्राई फ्रूट्स में भरपूर मात्रा में प्रोटीन और विटामिन पाया जाता है। ड्राई फ्रूट्स को आप गर्म दूध, हलवे या मिठाई जैसी चीजों के साथ खा सकते हैं।
घी-
सर्दियों में घी खाना आपके लिए बहुत फायदेमंद होता है। घी में पाया जाने वाला हेल्दी फैट सर्दियों में आपके शरीर को गर्म रखता है, जिससे ठंड से राहत मिलती है। इसके अलावा सर्दियों में घी खाने से त्वचा को नमी मिलती है, जिस वजह से ड्राइनेस की प्रॉब्लम से निपटने में हेल्प होती है। आप घी को रोटी, दाल और सब्जी में मिलाकर खा सकती हैं।
मसाले-
भारत में सबसे ज्यादा मसाले पाए जाते हैं। जिनका इस्तेमाल देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी किया जाता है। आयुर्वेद मानता है कि सर्दियों में इलायची, लॉन्ग, हल्दी और अदरक का इस्तेमाल आपके लिए बहुत कारगर साबित होता है। सर्दियों में ये मसाले आपके शरीर को गरम रखने में मदद करते हैं।
शहद-
सर्दियों में शहद के फायदे तो आप सभी को पता होंगे। इसमें आपको कई ऐसे पोषक तत्व मिलते हैं, जिससे आपके शरीर को चुस्ती और फुर्ती मिलती है। यह नेचुरल तौर पर मीठा है इसलिए आप इसे चीनी की जगह भी इस्तेमाल कर सकती हैं। सर्दियों में रोज रात को इसे दूध के साथ लेने से आपके शरीर को गर्माहट मिलता है।
प्याज-
सर्दियों में प्याज हमारे शरीर को गर्माहट देता है। प्याज में आपको एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं। तो आप इन सर्दियों में कच्चे प्याज के अलावा प्याज के पराठे और प्याज की कचौड़ियां बनाकर खा सकती हैं।
हल्दी वाला दूध तो आप सभी ने पिया होगा। हमारे घरों पर हल्दी कई छोटी- मोटी बीमारियों की पहली दवा होती है, जो आपको सर्दी और वायरल से बचाने में बहुत मददगार साबित होती है। सर्दियों में गर्म दूध के साथ हल्दी रोज पीना चाहिए। जिससे आपको बीमारियों का खतरा कम रहे।