मशहूर सिंगर मीका सिंह और राखी सावंत करीब 16 साल बाद ‘बिग बॉस 15’ पर मुलाकात हुई है. मीका सिंह हाल ही में बिग बॉस 15 में पहुंचे थे, जहां सिंगर को देख राखी सावंत ने अपना सिर पकड़ लिया था. राखी सावंत का रिएक्शन देखने के बाद सलमान खान ने उनकी टांग खींचते हुए कहा था, लो तुम्हारा फेवरेट आ गया. राखी सावंत और मीका सिंह के बीच ऐसा क्या हुआ था, कि आज भी वह सिंगर को देखने के बाद सकपका जाती हैं.
दरअसल, बाात साल 2006 की है, जब मीका सिंह ने अपने जन्मदिन की पार्टी में दोस्तों के साथ राखी सावंत को भी इनवाइट किया था. राखी सावंत सिंगर के बर्थडे पार्टी में पहुंची भी थीं. मीका सिंह के जन्मदिन पर राखी सावंत ने उन्हें सभी दोस्तों की तरह केक भी खिलाया. राखी सावंत के हाथ से केक खाने के बाद मीका सिंह ने अचानक से राखी सावंत को भरी महफिल में किस कर दिया.
रिपोर्ट्स के मुताबिक मीका सिंह से अपने को छुड़ाने में राखी को खूब मशक्कत करनी पड़ी. मीका सिंह की इस हरकत से राखी तो घबराई ही, बल्कि पार्टी में शामिल हर शख्स को झटका लगा.
View this post on Instagram
राखी सावंत जबरन किस करने के मामले को लेकर कोर्ट पहुंच गईं. मीका सिंह पर उन्होंने छेड़छाड़ का केस दर्ज कराया. मीका सिंह और राखी सावंत का यह विवाद लंबे समय तक मीडिया में भी छाया रहा है. अब करीब 16 साल बाद मीका सिंह और राखी सावंत की मुलाकात बिग बॉस शो पर हुई. समय के साथ अब विवाद को दोनों ही भूला चुके हैं, शो पर राखी सावंत ने मीका सिंह से यह भी कहा कि वह उनकी अगली जन्मदिन पार्टी में जरूर शामिल होंगी.