पूरे देश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में भी पारा ठंडा रहने की संभावना है. इन दिनों कुछ सेलेब्रिटीज को देखकर लगता है कि ठंड बस हम पर ही पड़ रही है! अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुर्वेदी और दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गहेरियां’ के प्रमोशन में बिजी हैं। इस बीच दोनों एक्ट्रेस की शॉर्ट ड्रेसेस को देखकर ट्रोलर्स ने जमकर मस्ती की. अनन्या पांडे इस समय रेड मिनी ड्रेस में नजर आ रही हैं।
कैमरे के सामने ड्रेस नीचे खींच रही थी
अनन्या को इस छोटी सी ड्रेस की वजह से ट्रोल किया जा रहा है। कैमरे के सामने एक्ट्रेस बार-बार अपनी ड्रेस को खींचकर सीधा कर रही थीं. एक यूजर ने कहा, ‘अभिनेत्री के संघर्ष को सलाम।’ एक अन्य ने लिखा, ‘ऐसा आउटफिट पहनने का क्या मतलब है जो असहज हो?’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘स्ट्रगल क्वीन को कपड़े बचाने के लिए भी संघर्ष करना पड़ता है।’
View this post on Instagram
लगातार दूसरी बार ट्रोल किया गया
कुछ दिनों पहले फिल्म के कास्ट और डायरेक्टर शकुन बत्रा को मुंबई के ब्रैंड्रा में फिल्म का प्रमोशन करते देखा गया था। इस दौरान अनन्या पांडे ब्राउन स्ट्रैपलेस ब्रालेट और जॉगर्स में नजर आईं। गार्डन और तेज हवाओं के चलते प्रमोशन के दौरान अनन्या को ठंड लगने लगी। अनन्या को कांपता देख सिद्धांत चतुर्वेदी ने अनन्या को अपना कोट दे दिया।
सोशल मीडिया यूजर्स हुए ट्रोल
अनन्या पांडे की कूल लुक वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। सोमीडिया यूजर्स ने अनन्या को खूब ट्रोल किया। कुछ यूजर्स ने कहा कि जब वे घर से बाहर जाते हैं तो माहौल देखकर बाहर नहीं जाते। कुछ अन्य लोगों ने कहा कि ठंड में पहनने के लिए कपड़े नहीं थे? वहीं एक अन्य ने कमेंट किया कि अगर ठंड थी तो फैशन के नाम पर ऐसे कपड़े क्यों पहनते हो?
View this post on Instagram
हाल ही में फिल्म ‘गहेरियां’ के प्रमोशन में दीपिका पादुकोण बिल्कुल अलग लुक में नजर आईं। इस नए लुक की खास बात यह है कि दीपिका ने सिर्फ अपने शरीर को ढकने के लिए ब्लेजर पहना था। इस बार प्रमोशन के लिए दीपिका ने लंदन के फैशन डिजाइनर डेविड कोमा का डिजाइन किया हुआ ब्लेजर चुना। इस ब्लेजर की कीमत करीब 90 हजार रुपये है।
11 फरवरी को रिलीज होगी ‘गहेरियां’
फिल्म ‘गहेरियां’ में दीपिका, सिद्धांत, अनन्या और धैर्य करवा भी नजर आएंगे। फिल्म शकुन बत्रा द्वारा निर्देशित और करण जौहर द्वारा निर्मित है। यह फिल्म 11 फरवरी 2022 को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।