बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला इन दिनों दुबई में हैं। यहां उन्होंने दूसरी बार अरब फैशन वीक में हिस्सा लिया। उर्वशी दो बार अरब फैशन वीक में हिस्सा लेने वाली भारत की पहली महिला बन गई हैं। फैशन वीक में उर्वशी ने गोल्डन कलर की ड्रेस पहनी थी। इस ड्रेस में वह क्लियोपेट्रा की तरह लग रही थीं।
40 करोड़ की ड्रेस
उर्वशी रौतेला ने हाई डीप कट स्प्लिट गोल्डन एम्बेलिश्ड गाउन पहना था। इन बैलून स्लीव्स और हैवी मेकअप के साथ उर्वशी ने गोल्डन रॉब पहना था। गोल्डन रॉब लंबा था। गाउन में असली सोना और हीरे थे। इस ड्रेस में उर्वशी क्लियोपेट्रा की तरह लग रही थीं। उन्होंने सिर पर असली सोने और हीरे की हेडगेयर पहनी थी। इस ड्रेस की कीमत करीब 40 करोड़ रुपए आंकी गई है। इस ड्रेस को मशहूर फैशन डिजाइनर Fern Van Amato ने डिजाइन किया था। अमाटो ने इससे पहले बेयॉन्से और जेनिफर लोपेज के लिए ड्रेस डिजाइन की थी।
View this post on Instagram
उर्वशी ने कहा, गर्व का क्षण
उर्वशी ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए कहा, ‘आज मेरा दिल अपने देश भारत के लिए भावनाओं से भर गया है। मुझे प्रतिष्ठित इंटरनेशनल फैशन वीक में दो बार चलने वाला पहला भारतीय शोस्टॉपर बनाने के लिए अरब फैशन वीक का धन्यवाद। आप सभी को धन्यवाद। ‘
View this post on Instagram
जज के रूप में देखा गया था
पिछले साल उर्वशी रौतेला को मिस यूनिवर्स 2021 पेजेंट में जज के तौर पर देखा गया था। इस दौरान उन्होंने Michael Cinco का डिज़ाइनर आउटफिट पहना था। हॉल्टर डीप नेक और ऑफ शोल्डर शिमरी ब्लैक ड्रेस में उर्वशी बेहद खूबसूरत लग रही थीं। इस ड्रेस की कीमत करीब 40 लाख रुपए थी।
इससे पहले उन्होंने अरब फैशन वीक में 37 करोड़ रुपये की ड्रेस पहनी थी
उर्वशी ने हाल ही में अरब फैशन वीक में एक महंगी ड्रेस पहनी थी। इस ड्रेस की कीमत 50 लाख यानी 37 करोड़ रुपये थी।
उर्वशी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह फिल्म ‘दिल है ग्रे’ में नजर आएंगी। यह फिल्म तमिल फिल्म ‘थिरुट्टू पायल 2’ की हिंदी रीमेक है। फिल्म ‘इंस्पेक्टर अविनाश’ में उर्वशी अभिनेता रणदीप हुड्डा के साथ नजर आएंगी। सोमीडिया में गुरु रंधावा के साथ ‘दूब गया अभी भी’ गाना ट्रेंड कर रहा था। उर्वशी ‘ब्लैक रोज’ में मिस्र के सुपरस्टार मोहम्मद रमजान के साथ भी नजर आएंगी।