टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी आए दिन सुर्खियों में रहती हैं। उन्होंने बिग बॉस में आने के बाद खूब सुर्खियां बटोरी थीं. एक्ट्रेस ने एक बार फिर खबरों में अपनी जगह बना ली है. देवोलीना की सगाई हो चुकी है और इस खबर से उनके फैंस काफी खुश हैं. एक्ट्रेस की हाल ही में सर्जरी हुई थी और सर्जरी के बाद अब उनका बॉयफ्रेंड उनका मंगेतर बन गया है.
एक्ट्रेस ‘बिग बॉस 15’ में नजर आई थीं। शो से बाहर आने के बाद डेविलिना की सर्जरी हुई थी। अब घर आकर देवोलीना ने एक पोस्ट शेयर किया है जिसे देखकर फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं. दरअसल, एक्ट्रेस ने अपने फैंस के सामने इस बात का ऐलान कर दिया है कि आखिर वह किसे डेट कर रही हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि देवोलीना के बॉयफ्रेंड कोई और नहीं बल्कि अभिनेता विशाल सिंह हैं।
बता दें कि देवोलीना और विशाल को ‘साथ निभाना साथिया’ शो में साथ देखा गया था, जिसमें एक्ट्रेस ने ‘गोपी बहू’ और विशाल ने ‘देवर जी’ का रोल प्ले किया था. मतलब देवोलीना अपने ऑन-स्क्रीन डायर के साथ रिलेशनशिप में हैं। इस बात का ऐलान कुछ समय पहले ही एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें वह विशाल के करीब नजर आ रही हैं।
View this post on Instagram
देवोलीना ने विशाल संग अपने रिश्ते को ऑफिशियल करते हुए अपनी सगाई की तस्वीरें भी शेयर की हैं. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस अपनी इंगेजमेंट रिंग फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। फोटो में आप देख सकते हैं कि विशाल ने देवोलीना को अंगूठी पहनाई है. देवोलीना ने इन खूबसूरत तस्वीरों को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘यह ऑफिशियल है। इन तस्वीरों को देखकर लोग हैरान हैं।
View this post on Instagram
वहीं विशाल ने भी तस्वीरें शेयर कर अपने प्यार का इजहार किया है। एक तस्वीर में देवोलीना बड़े घुटनों पर बैठकर प्रपोज करती नजर आ रही हैं। देवोलीना ने अपने मंगेतर विशाल सिंह के पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘आखिरकार… आई लव यू विशु’। इस खबर के टूटने पर फैन्स काफी खुश हुए। इस कपल को फैंस और सेलेब्स से बधाइयां मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है.