एसएस राजमौली की फिल्म ‘आरआरआर’ 25 मार्च को दुनियाभर में रिलीज हो गई है। फिल्म ने पहले दिन वर्ल्डवाइड 223 करोड़ रुपये की कमाई की थी। तीन दिनों में फिल्म ने 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है.
आप तीसरे दिन कितना कमाते हैं?
फिल्म के हिंदी वर्जन ने तीसरे दिन 31.50 करोड़ रुपये की कमाई की है. हिंदी संस्करण ने तीन दिनों में 74.50 करोड़ रुपये की कमाई की है, जबकि वर्ल्डवाइड फिल्म ने तीन दिनों में 500 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है।
वीकेंड पर दुनिया में टॉप किया
25 से 27 मार्च के बीच RRR ने 60 60 मिलियन की कमाई की। दूसरी है फिल्म ‘बैटमैन’। फिल्म ने 45 45.5 मिलियन की कमाई की, जबकि द लॉस्ट सिटी 35 35 मिलियन के साथ तीसरे स्थान पर रही।
महामारी के दौर में तीसरे दिन सबसे ज्यादा कमाई
‘आरआरआर’ महामारी के दौर में तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।
#RRR #Hindi is SENSATIONAL, biz jumps on Day 3… FIRST *HINDI* FILM TO CROSS ₹ 30 CR IN A SINGLE DAY [pandemic era]… Mass centres EXCEPTIONAL… SupeRRRb trending gives hope for a STRONG Day 4 [Mon]… Fri 19 cr, Sat 24 cr, Sun 31.50 cr. Total: ₹ 74.50 cr. #India biz. pic.twitter.com/zuYKz90RF6
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 28, 2022
फिल्म का नाम कमानी (रिलीज के तीसरे दिन करोड़ में)
आरआरआर 31.50
सूर्यवंशी 26.94
83 17.41
गंगूबाई काठियावाड़ी 15.30
द कश्मीर फाइल्स 15.10
#RRR is setting new BENCHMARKS… ₹ 500 cr [and counting]… WORLDWIDE GBOC *opening weekend* biz… EXTRAORDINARY Monday on the cards… #SSRajamouli brings back glory of INDIAN CINEMA. Note: Non-holiday release. Pandemic era. pic.twitter.com/ztuu4r9eam
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 28, 2022
रिलीज से पहले 400 करोड़ की कमाई
RRR ने थियेट्रिकल राइट्स बेचकर 470 करोड़ रुपये कमाए हैं। फिल्म में जूनियर एनटीआर, रामचरण तेजा, आलिया भट्ट, अजय देवगन हैं। फिल्म की कहानी दो स्वतंत्रता सेनानियों पर आधारित है।
ऑस्ट्रेलिया में ‘आरआरआर’ ने ‘बैटमैन’ को दी मात
तरण आदर्श ने एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि ‘आरआरआर’ ने पहले दिन के कलेक्शन के मामले में ‘बैटमैन’ को पछाड़कर ऑस्ट्रेलिया में नंबर 1 का स्थान हासिल किया है। आरआरआर ने ऑस्ट्रेलिया में पहले दिन 4.03 करोड़ रुपए की कमाई की है। साथ ही न्यूजीलैंड में भी ‘RRR’ ने अच्छा बिजनेस किया है, जहां फिल्म ने ओपनिंग डे पर 37.07 लाख रुपये की कमाई की है. साथ ही फिल्म ने यूके में ओपनिंग डे में 2.40 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया है।