देशभर में कल रामनवमी का पर्व बेहद धाम धूम से मनाया गया था. हिंदू धर्म में इस पर्व को पवित्र माना जाता है क्योंकि राम नवमी को भगवान श्रीराम का जन्म हुआ था।अब इस त्योहार को खास बनाने के लिए फिल्मों के एक जाने माने निर्देशक ने एक ट्वीट में एक खास फोटो शेयर की है, जो वायरल हो रही है।
दरअसल साउथ फिल्मों के सुपरस्टार अभिनेता प्रभास जहां अपनी आने वाली फिल्म की चर्चा कर रहे हैं वहीं उनके निर्देशक ने फिल्म ‘आदिपुरुष’ का एक वीडियो ट्वीट किया है. क्योंकि अभिनेता प्रभास फिल्म आदिपुरुष में भगवान राम की भूमिका निभा रहे हैं। इन तस्वीरों को डायरेक्टर ने सिर्फ प्रभास के फैंस को आकर्षित करने और फिल्म का प्रमोशन करने के लिए शेयर किया है।
राम नवमी के मौके पर फिल्म निर्देशक ओम राउत फिल्म आदिपुरुष से जुड़े प्रभास का फर्स्ट लुक या पोस्टर शेयर किया हैं. अब ओम राउत ने रामनवमी पर फिल्म से जुड़ा एक खास वीडियो शेयर किया है. ओम राउत अक्सर सोशल मीडिया के जरिए फिल्म आदिपुरुष से जुड़ी जानकारियां फैन्स को शेयर करते रहते हैं.
इस वीडियो में प्रभास के उनके फैन्स द्वारा बनाई गई फिल्म से जुड़े अलग-अलग लुक को दिखाया गया है. इस वीडियो की शुरुआत में ओम राउत फैंस को रामनवमी की शुभकामनाएं देते हैं। इसके साथ ही वीडियो में लिखा है कि फैन्स ने फिल्म आदिपुरुष के पोस्टर रिलीज़ किया है.
इस वीडियो को शेयर करते हुए ओम राउत ने एक ट्वीट में लिखा, उफनता वीरता का सागर, छलकती वात्सल्य की गागर। जन्म हुआ प्रभु श्रीराम का, झूमें नाचे हर जन घर नगर।। ओम राउत का ये ट्वीट और फैंस द्वारा बनाए गए पोस्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
उफनता वीरता का सागर,
छलकती वात्सल्य की गागर।
जन्म हुआ प्रभु श्रीराम का,
झूमें नाचे हर जन घर नगर।।Celebrating the victory of good over evil✨#ramnavmi #adipurush pic.twitter.com/Xbl1kOgZ7z
— Om Raut (@omraut) April 10, 2022