साउथ के सुपरस्टार यश की फिल्म ‘केजीएफ 2’ बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक रिकॉर्ड कायम कर रही है। फिल्म ने 11 दिनों में दुनियाभर में 880 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. वहीं, ‘केजीएफ 2’ आमिर खान की ‘पीके’ को पछाड़कर भारत की छठी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। हिंदी वर्जन ने 11 दिनों में 320 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. फिल्म जल्द ही 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर लेगी।
11 दिन में 883 करोड़ की कमाई
ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबल के मुताबिक 100 करोड़ रुपये के बजट वाली KGF 2 ने दूसरे हफ्ते के चौथे दिन यानी 11वें दिन दुनियाभर में 64.83 करोड़ रुपये की कमाई की है. फिल्म ने 11 दिनों में दुनियाभर में कुल 883.56 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म ने पीके के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ते हुए भारत में छठी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।
#KGFChapter2 WW Box Office
Biz JUMPS on Sunday.
Week 1 – ₹ 720.31 cr
Week 2
Day 1 – ₹ 30.18 cr
Day 2 – ₹ 26.09 cr
Day 3 – ₹ 42.15 cr
Day 4 – ₹ 64.83 cr
Total – ₹ 883.56 cr6th HIGHEST grossing movie of all time. [Indian Films]
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) April 25, 2022
हिंदी में 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई
KGF 2 के हिंदी वर्जन ने 11वें दिन 22.68 करोड़ रुपये की कमाई की है. फिल्म के हिंदी वर्जन ने 11 दिनों में 321.12 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.
#RockyBhai is #RocKING on [second] Sun… #KGF2 hits it out of the stadium yet again… *Weekend 2* crosses ₹ 50 cr mark, FANTASTIC… NOW, 6TH HIGHEST GROSSING *HINDI* FILM… [Week 2] Fri 11.56 cr, Sat 18.25 cr, Sun 22.68 cr. Total: ₹ 321.12 cr. #India biz. #Hindi pic.twitter.com/QNgGIGwrgP
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 25, 2022
फिल्म 14 अप्रैल को रिलीज हुई थी
प्रशांत नील द्वारा निर्देशित इस फिल्म में यश, संजय दत्त, श्रीनिधि शेट्टी, प्रकाश राज और रवि टंडन मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म 14 अप्रैल को तेलुगु, तमिल, कन्नड़, हिंदी और मलयालम में रिलीज हुई थी ।