बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म ‘पृथ्वीराज’ का ट्रेलर 9 मई के दिन मेकर्स ने फैंस के बीच जारी किया। इस ट्रेलर में अक्षय कुमार को सम्राट पृथवीराज चौहान के किरदार में देखने के बाद फैंस खुशी से झूम उठे। वहीं दूसरी ओर इस फिल्म के ट्रेलर ने यूट्यूब पर महज 24 घंटों में अनोखा रिकॉर्ड बनाया है।
‘पृथ्वीराज’ के रिकॉर्ड ने बनाया जबरदस्त रिकॉर्ड
यशराज बैनर ने अपने ट्विटर हैंडल पर जानकारी देते हुए बताया है कि अक्षय कुमार स्टारर ‘पृथ्वीराज’ के ट्रेलर ने 24 घंटों के अंदर यूट्यूब पर 55 मिलियन से ज्यादा व्यूज पार लिए हैं।
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘दिल जीतना और गौरव की आग छोड़ना सम्राट पृथ्वीराज चौहान के ट्रेलर को 55 मिलियन से अधिक बार देखा गया! फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हो रही है। 3 जून को केवल अपने नजदीकी थिएटर में #YRF50 के साथ सम्राट पृथ्वीराज चौहान का जश्न मनाएं।
Conquering hearts and leaving a blaze of glory ✨
Samrat #Prithviraj Chauhan trailer hits 55 Million+ views! Watch it here – https://t.co/rYW069TRg4
Releasing in Hindi, Tamil and Telugu. Celebrate Samrat #Prithviraj Chauhan with #YRF50 only at a theatre near you on 3rd June. pic.twitter.com/LRCwiSaKbf— Yash Raj Films (@yrf) May 10, 2022
फिल्म से डेब्यू कर रही हैं मानुषी छिल्लर
डॉ चंद्रप्रकाश द्विवेदी के निर्देशन में बनकर तैयार हुई फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा संजय दत्त और सोनू सूद अहम किरदार में दिखाई देंगे। इस फिल्म से मानुषी छिल्लर बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं। फिल्म में बड़े परदे पर अक्षय कुमार को सम्राट पृथवीराज चौहान के रोल में देखना बेहद दिलचस्प होगा। फिल्म को आदित्य चोपड़ा प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म 3 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। वैसे आपको फिल्म का ट्रेलर कैसा लगा? इस बारे में आप हमें कमेंट के जरिए भी बता सकते हैं।