सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ वायरल हो जाता है। हाल ही में एक युवती का एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में दिख रही युवती बिल्कुल आलिया भट्ट की तरह लग रही है।
कौन है यह युवती
सोमीडिया में युवती सेलेस्टी बैरागी के नाम से अकाउंट चलाती है। हाल ही में इस युवती ने शाहरुख खान की फिल्म ‘दिल तो पागल है’ के गाने ‘कब तक चुप बैठे..’ पर डांस किया. वीडियो में लड़की ने आलिया भट्ट की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ का लुक रिक्रिएट किया। सेलेस्टी को असम की है। उन्होंने स्थानीय संगीत वीडियो में काम किया है।
सफेद साड़ी में दिखीं
पिंक फ्लोरल प्रिंट वाली सफेद साड़ी में लड़की ने ‘कब तक चुप बैठे’ के रीमिक्स वर्जन पर डांस किया। इस वीडियो में दिख रही लड़की बिल्कुल आलिया भट्ट की तरह लग रही है। पहली नजर में किसी को इस बात का अहसास नहीं होता कि वह आलिया भट्ट नहीं बल्कि उनकी डुप्लीकेट हैं।
यूजर की कमेंट
आलिया भट्ट के इस वीडियो पर कई यूजर्स ने कमेंट किए। एक यूजर ने कहा, ‘इया आलिया।’ एक अन्य ने कमेंट किया, ‘एक और आलिया भट्ट।’कॉमेंट सेक्शन पूरा भर चूका है
गौरतलब है कि यह युवती आलिया भट्ट की हमशकल के नाम से मशहूर है। वह आए दिन सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करती रहती हैं। राजस्थान में पिछले साल नवंबर में एक सड़क पर बना ये वीडियो वायरल हुआ था.
14 अप्रैल को आलिया भट्ट की शादी हुई थी
आलिया भट्ट की शादी 14 अप्रैल को रणबीर कपूर से हुई थी। वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया ‘रॉकी एंड रानी की प्रेम कहानी’, ‘ब्रह्मास्त्र’, ‘डार्लिंग’, ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ में नजर आएंगी।
View this post on Instagram