तारक मेहता का उल्टा चश्मा के बबीताजी यानि मूनमून दत्ता ने अपने किरदार से फैंस का दिल जीत लिया है। मूनमून सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। समय-समय पर उनका पोस्ट सोशल मीडिया पर तहलका मचा देता है। वहीं मूनमून दत्ता ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक डांस वीडियो शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मूनमून जुग जूग जियो के नच पंजाबन गाने पर डांस करती नजर आ रही है. ये वीडियो इसलिए भी खास है क्योंकि इस वीडियो में उनकी मां भी बबीताजी के साथ डांस करती नजर आ रही हैं.मूनमून दत्ता ग्रे सूट में बेहद पंजाबी लग रही हैं. वहीं वह जुग जुग जियो के नच पंजाबन गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं. जहां मूनमून के कदम और एक्सप्रेशन फैंस का दिल जीत रहे हैं।
मूनमून की मां भी वहां खुशी से नाचती नजर आ रही हैं. फैंस दोनों की तारीफ करते नहीं थकते। एक फैन ने कमेंट किया कि तुम बहुत अच्छा डांस करती हो तो वहीं दूसरे फैन ने कमेंट किया कि तुम कियारा से बेहतर डांस करती हो।
बता दें कि जुग जुग जियो के इस गाने पर बॉलीवुड के कई सेलेब्स डांस कर रहे हैं और वीडियो शेयर कर रहे हैं. यह एक तरह से प्रचार है। जिसमें लोगों को इसे करने में काफी मजा आ रहा है. जग जग जियो में कियारा के अलावा वरुण धवन, अनिल कपूर, नीतू कपूर नजर आएंगे। फिल्म 24 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।
View this post on Instagram