बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की वजह से चर्चा में हैं। टॉम हैंक्स की फॉरेस्ट गंप की हिंदी रीमेक लाल सिंह चड्ढा इसी साल 11 अगस्त को रिलीज होगी। आमिर की इस फिल्म में करीना कपूर के साथ साउथ एक्टर नाग चैतन्य भी लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म में चैतन्य एक आर्मी मैनेजर की भूमिका में नजर आएंगे। अब हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता कमाल आर खान ने आमिर खान पर सामंथा रूथ प्रभु और नाग चैतन्य को अलग करने का आरोप लगाया है।
दरअसल बेबाकी बयान से चर्चा में रहने वाले कमाल आर खान ने आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर ट्वीट किया और लिखा, नाग चैतन्य ने अपने एक डायरेक्टर फ्रेंड से कहा कि उन्हें इस फिल्म (लाल सिंह चड्ढा) को करने का पछतावा है. मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह इतना बुरा होगा, लेकिन अब मैं इस फिल्म को अच्छा कहने के अलावा कुछ नहीं कर सकता।
I got full story, how #AamirKhan convinced #NagaChaitanya to divorce his wife #Samantha. Means he is having full black heart 🖤! Toh Bhai Aise Aadmi Ki film Toh Nahi Chal Sakti. My review will release soon.
— KRK (@kamaalrkhan) July 25, 2022
चैतन्य और सामंथा के तलाक का कारण बताते हुए कमाल खान ने लिखा, अब मुझे पूरी कहानी पता है कि कैसे आमिर खान ने नाग चैतन्य को अपनी पत्नी सामंथा को तलाक देने के लिए मना लिया। यानी उसका दिल बहुत खराब है। इसलिए ऐसे व्यक्ति की फिल्में नहीं चलती। कमाल आर खान का ये ट्वीट खूब वायरल हो रहा है और लोग इस पर कमेंट कर रहे हैं.
Today I want to say only this to Aamir:- Dear #LaalSinghChacha your cry drama is not going to help your crap film. It’s going to be a sure shot disaster. So better to accept it before the release only. So that you won’t feel bad after the release. All the best.
— KRK (@kamaalrkhan) July 24, 2022
सामंथा और नागा चैतन्य की शादी साल 2017 में हुई थी, लेकिन साल 2021 में अलग हो गए। दोनों ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को अपने तलाक की जानकारी दी। समांथा ने हाल ही में करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण के दौरान भी अपने तलाक के बारे में खुलकर बात की थी।