बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू इन दिनों फिल्म ‘दोबारा’ के प्रमोशन में बिजी हैं। हाल ही में तापसी प्रमोशन के लिए एक इवेंट में गई थीं। इस बात पर वह फोटोग्राफरों से नाराज हो गईं और उनका झगड़ा हो गया। ये वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है.
फिल्म प्रमोशन के लिए मीठीबाई कॉलेज आई
तापसी पन्नू फिल्म के प्रमोशन के लिए मुंबई के मीठीबाई कॉलेज आई थीं। सूत्रों के मुताबिक, तापसी इवेंट में देर से पहुंचीं। फोटोग्राफर लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। एक्ट्रेस जब कॉलेज आईं तो उन्होंने फोटो देने से मना कर दिया. फिर जब फोटोग्राफर्स ने इसकी शिकायत की तो वह भड़क गई। तापसी बिना फोटोग्राफर्स को पोज दिए सीधे अंदर चली गईं। पीछे फोटोग्राफर उनका नाम लेकर चिल्ला रहे हैं और उनकी फोटो क्लिक करने को कह रहे हैं।
फोटोग्राफर तापसी को यह भी बताते हैं कि उन्हें कार्यक्रम में देर हो चुकी है और वे खड़े होकर उनका इंतजार कर रहे हैं। इस पर तापसी गुस्सा हो जाती है और उसे डांटती है। तापसी का कहना है कि जिस वक्त उन्हें कॉल टाइम दिया गया था, उस वक्त वह आई हैं। इन बहसों के दौरान तापसी नाराज हो जाती हैं।
फोटोग्राफर ने नम्रता से बोलते हुए कहा
तापसी ने कहा, ‘मुझे जो कहा जाता है मैं वही करती हूं। तुम मुझ पर चिल्ला क्यों रहे हो? मुझसे सभ्य तरीके से बात करो। मैं अपना काम कर रहा हूं। मैं समय पर वहीं जाती जहा बुलाया जाता है। अगर आप मुझसे सभ्य तरीके से बात करेंगे तो मैं भी सभ्य तरीके से बात करूंगी।’ इस बीच तापसी की टीम उसे शांत करने की कोशिश करती है। तापसी फोटोग्राफर से कहती हैं, ‘कैमरा मुझ पर है, इसलिए सिर्फ मेरा साइड नजर आएगा। अगर कैमरा तुम पर होता, तो मुझे पता होता कि तुम मुझसे कैसे बात करते हो।’ अंत में तापसी हाथ जोड़कर कहती हैं, ‘तुम हमेशा सही हो, अभिनेता हमेशा गलत होते हैं।’
View this post on Instagram
फिल्म फेस्टिवल में रिलीज हो चुकी है ‘दोबारा’
लंदन फिल्म फेस्टिवल में तापसी पन्नू की ‘दोबारा’ दिखाई गई। फिल्म 19 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन अनुराग कश्यप ने किया है। यह फिल्म 2018 की स्पेनिश फिल्म ‘मिराज’ की रीमेक है। तापसी को हाल ही में फिल्म ‘शाबाश मिठू’ में देखा गया था। यह फिल्म भारतीय महिला क्रिकेटर मिताली राज की बायोपिक थी। अनुराग कश्यप और तापसी ने 2018 में फिल्म ‘मनमर्जिया’ में साथ काम किया था। तापसी के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह ‘एलियन’, ‘ब्लर’, ‘वो लड़की है कहां’ में नजर आएंगी। तापसी पन्नू पहली बार शाहरुख खान के साथ ‘डंकी’ में काम कर रही हैं। फिल्म अगले साल रिलीज होगी।