टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ इन दिनों कहानी में जबरदस्त ट्विस्ट चल रहा है और शो में लीप आने के बाद कहानी का पूरी तरह से कायापलट हो गया है। सई के जाते ही पाखी का रास्ता साफ हो गया और अब वो विराट की पत्नी बन गई है और पाखी के भी रंग पहले से काफी बदल गए हैं, वो अब चव्हाण खानदान की फेवरेट बहू बन गई है और हर काम को अच्छे से संभालती है।
अपने बेटे को भी वो अपना पूरा समय देती है, लेकिन विराट के दिल में अब भी सई है, लेकिन लगता है घरवालों की जिद के आगे झुककर विराट भी पाखी के संग अपना रिश्ता आगे बढ़ाने को तैयार है। हाल ही में शो का नया प्रोमो आया है, जिसमें विराट पाखी से अपने रिश्ते की नई शुरुआत करने के लिए कहता है और इस प्रोमो के सामने आने के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है।
विराट और पाखी को करीब लाने के लिए भवानी ने दोनों को हनीमून पर भेजने का फैसला किया है और जल्द ही सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ की कहानी में विराट और पाखी हनीमून पर जाएंगे। सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ की कहानी में आया ये ट्विस्ट फैंस को रास नहीं आ रहा है और यही वजह है जो एक बार फिर से सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ के फैंस ने मेकर्स को ट्रोल करना शुरू कर दिया है।
Worst Male lead in the history ITV
He has been doing emotional infidelity sinc starting but his Stans call him best 🤮#GhumHaiKisikeyPyaarMeiin pic.twitter.com/xRfGgkmuDb— moon ❣️ (@SiyaliMoon) August 31, 2022
हाल तो ये हो चुके हैं कि लोग अब नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा को भी जमकर खरीखोटी सुना रहे हैं और शो में होने वाले देवर भाभी के इस रोमांस ने टीवी के गलियारे में हंगामा खड़ा कर दिया है।