टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ ने लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है और रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ लगातार टीआरपी लिस्ट में भी टॉप पर रहता है। ये शो अपने ट्विस्ट और टर्न्स की वजह से टीआरपी लिस्ट में भी टॉप पर बना हुआ है और टीवी शो ‘अनुपमा में काव्या के किरदार में नजर आ रहीं एक्ट्रेस मदालसा शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और वह शो के सेट पर बाकी को-एक्टर्स के साथ रील वीडियो बनाती नजर आती हैं।
हाल में काव्या ने एक फनी रील विडिओ साझा किया है जिसमें वह अपने ऑनस्क्रीन पति यानी वनराज के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं। अनुपमा में भले वनराज काव्या से बेहद प्यार करता हो लेकिन इस विडिओ में वनराज ने अपनी दूसरी बीवी की जमकर मजाक की है।
मदालसा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये वीडियो पोस्ट किया है और विडिओ में वह अनुपमा स्टार सुधांशु पांडे के साथ दिख रही हैं। दोनों साथ में लड़ते नजर आ रहे हैं और विडिओ पोस्ट हुए मदालसा शर्मा ने कैप्शन दिया, ‘जाते-जाते किसी को जा रे कहने से उसका इगो हर्ट हो सकता है और वो आप पर प्रहार कर सकता है इस लिए जो जा रहा है उसे चुपचाप निकल लेने दो’
View this post on Instagram
इस वायरल विडिओ की बात करें तो इमसें मदालसा साड़ी में काफी खूबसूरत अंदाज में परफॉर्म कर रही हैं, मदालसा पूरे एटिट्यूड में चलते हुए कहती हैं जाती हूं मैं, और पीछे से सुधांशु तू जा रे कहकर उनका मजाक उड़ाते हैं और फिर अनुपमा स्टार काव्या गुस्से में वनराज पर हमला बोल देती हैं। बदले में वनराज भी काव्या का बुरा हाल कर देते हैं और विडिओ काफी फनी है और फैंस इसपर जमकर कमेंट कर रहे हैं।