अनुपमा में काव्या का किरदार निभाने वाली मदालसा शर्मा अनुपमा शो से काफी प्रसिद्ध हो चुकी है घर घर में आज मदालसा को काव्या नाम से ही जाना जाता हे आपको बता दे की मदालसा शर्मा बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर मिथुन चक्रवर्ती की बहु है और यह बात काफी लोग नहीं जानते है
आज उनकी खुद की एक पहचान है मदालसा अपने ससुर के नाम की वजह से प्रख्यात नहीं है। मदालसा की तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर सामने आते ही वायरल होने लगते हैं. हाल में नीले रंग के खूबसूरत जड़ाऊ लहंगे में मदालसा ने अपना एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह बेहद खूबसूरत दिख रही हैं।
मदालसा वैसे तो सोशिअल मिडिया में काफी एक्टिव है और वह अपने अकाउंट से नए नए विडिओ शेर करती रहती है जिसमे फनी विडिओ से लेकर अनुपमा शो के सेट पर को स्टार्स के साथ मस्ती करते विडिओ भी शेर करती है।
हाल में शेर किये गए विडिओ में ट्रेडिशनल लुक में वह कमला की लग रही हैं. ब्लू कलर के लहंगे में जूलरीज और मेकअप के साथ मदालसा सजी-धजी नजर आ रही हैं. वीडियो में वह लहंगा पहन कर पोज करती इठलाती-बलखाती नजर आती हैं.
View this post on Instagram
अपने आंखों से खूबसूरत अदाएं और नजाकत दिखाती मदालसा ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘आंखों की गुस्ताखियां माफ हो’. वीडियो में इसी गाने पर झूमती हुई भी दिखाई देती हैं, उनकी इस अदा ने फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ा दी है.