टीवी शो ‘अनुपमा’ अब लोगों का फेवरेट शो बन गया है और लोग इस शो के हर स्टार को अपना सारा प्यार दे रहे हैं। यह शो हर हप्ते टीआरपी में टॉप पर रहा है। इसकी लीड एक्ट्रेस यानी रूपाली गांगुली दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हैं।
View this post on Instagram
सीरियल में अनुपमा की दूसरी शादी हुई है और उसके 4 बच्चे हैं। हालांकि रूपाली की रियल लाइफ रील लाइफ से एकदम अलग है और 45 साल की रूपाली एक बच्चे की मां हैं।
View this post on Instagram
रुपाली गांगुली की शादी उनके दोस्त अश्विन वर्मा से हुई है। दोनों करीब 12 सालों तक दोस्त रहे, पर कब वह दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई उन्हें पता नहीं चला। उन्होंने 2013 में बिजनेसमैन अश्विन से शादी की थी। दोनों का एक बेटा है, जिसका नाम रुद्रांश हैं।
View this post on Instagram
खुद रुपाली ने एक इंटरव्यू में बताया था कि, अश्विन अमेरिका की एक इंश्योरेंस कंपनी में वीपी और ऐड फिल्ममेकर थे, मगर शादी के लिए उन्होंने नौकरी छोड़ी और इंडिया आ गए। इंटरव्यू में रुपाली ने बताया था कि शादी जल्दबाजी में हुई इस वजह से वह अपने दोस्तों को भी इनवाइट नहीं कर सकीं।
ऐसे में कहा जा सकता है कि रूपाली पर्दे पर जो किरदार निभा रही हैं, वो उनके रियल लाइफ से काफी अलग है और पर्दे पर वो जिस तरीके से अनुपमा का किरदार निभा रही हैं, उसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं।
View this post on Instagram
रुपाली ने बचपन में ही एक्टिंग में करियर शुरू कर दिया था और उन्होंने 7 साल की उम्र में ही एक्टिंग शुरू कर दी थी। उन्होंने संजीवनी, साराभाई वर्सेज साराभाई, बा, बहू और बेबी और परवरिश- कुछ खट्टे, कुछ मीठे जैसे सीरियल में भी काम किया हे।
View this post on Instagram
रूपाली गांगुली अपने इंस्टाग्राम के जरिए अपने परिवार की खुशनुमा तस्वीरें शेयर करती नजर आती हैं और अपने पति और बेटे के साथ रूपाली ने खूबसूरत लम्हों को संजोते हुए कई खुशनुमा तस्वीरों को शेयर किया हुआ है।