सुपरहिट शो अनुपमा में दर्शकों की सबसे पसंदीदा जोड़ी अनुज कपाड़िया और अनुपमा की बॉन्डिंग सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहती है. अनुज और अनुपमा की लड़ाई-झगड़े के साथ-साथ तीखी नोक-झोंक भी फैंस को पसंद आती है. ये दोनों रोमांस करने कहीं भी शुरू हो जाते हैं तो एक-दूसरे पर हक जताने में भी पीछे नहीं हटते. फिलहाल ये जोड़ी स्टार प्लस के एंटरटेनिंग रियलिटी शो रविवार विद स्टार परिवार के मंच पर मस्ती करती नजर आएगी.
इस रविवार का नया प्रोमो वीडियो सामने आया है जिसमें अनुपमा और अनुज के बीच तकरार हो गई है. जिसमे अनुज कुछ ऐसी हरकतें करता हे की देख अनुपमा का दिल जल जाता है. जिसमे अनुज स्टेज पर बाकी हीरोइनों के साथ फ्लर्ट कर रहा है जिसे देख अनुपमा जल जाती है.
इस शो के मंच पर होगा तमाशा
शो रविवार विद स्टार परिवार स्टार प्लस का ही एक शो है. यहाँ पर सितारे एक-साथ मिलकर दर्शकों का मनोरंजन करते हैं. यहा टीम बनकार शोज के कलाकारों के बीच क्विज और गेम भी खिलाए जाते हैं. यहां स्टार प्लस के सभी सीरियल्स के कलाकार खूब मस्ती करते हैं. ऐसे ही अगले एपिसोड में अनुज और अनुपमा के बीच झगड़ा होने वाला है.
अनुज की हरकतें देख आग बबूला हो जाएगी अनुपमा
इस बार शो में बड़ा धमाल होगा. एक तो इस शो में सभी टीम गेम खेलेंगी लेकिन इस बीच अनुज अपनी को-स्टार अनुपमा को तंग करते नजर आएंगे. स्टार प्लस के चैनल पर इसका मजेदार प्रोमो जारी हो चुका है. इसमें इमली और आर्यन राठौड़ फैंस के बीच जाकर जबरदस्त डांस करते नजर आ रहे हैं.
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर रविवार विद स्टार परिवार के सेट की कुछ तस्वीरें तबाही मचा रही हैं। इस तस्वीर में अनुपमा और अनुज बेहद करीब नजर आ रहे हैं। तस्वीरों में अनुपमा और अनुज अपनी नाक के कॉर्टन पकड़ने की कोशिश करते दिख रहे हैं। तस्वीर देखकर फैंस काफी इंतज़ार कर रहे हे शो का