उर्फी जावेद लगातार अपनी आउटफिट से मिडिया क्या ध्यान अपनी और खींचती है और उसकी वजह से वह चर्चा का विषय बनी रहती है अब उर्फी जावेद एक बार फिर से अपने रिस्की आउटफिट को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो डाला है। इसमें वह ब्लू कलर का स्लिट ड्रेस पहने हैं।
उनकी ड्रेस का कट कुछ ज्यादा ही रिवीलिंग हैं, जिसकी वजह से उनकी ट्रोलिंग भी हो रही है। इस आउटफिट में उर्फी ने पेंसिल हाई हील्स पहनी है और बेहद कॉन्फिडेंस से चलती दिख रही हैं। उर्फी जावेद के इस वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट्स आ रहे हैं।यह विडिओ भी उर्फी के बाकि के विडिओ जैसे इंटरनेट पर आते ही वायरल हो गया है और लोग जमकर इसे शेर कर रहे हे
एक सोशल मीडिया यूजर ने उर्फी के पोस्ट पर लिखा है, करना पड़ता है पैसों के लिए ये सब। एक ने लिखा है, जंगल की रानी। एक यूजर ने लिखा है, आप सोते वक्त रात को यही सोचते होगे कल कैसा ड्रेस डिजाइन करूं लेकिन बहुत अच्छे लगते हो आप मुझे। एक कमेंट है, इंडिया में 1 ही है जो हॉलीवुड को टक्कर दे रही है। वहीं कई लोगों ने कमेंट्स में उर्फी को ट्रोल भी किया हैं।
View this post on Instagram
कॉफी विद करण में रणवीर ने उर्फी जावेद को फैशन आइकन कहा था।उर्फी जावेद अपने फैशन सेंस से रणवीर सिंह तक को चौंका चुकी हैं। उर्फी इस बात पर काफी खुश भी काफी हुई थीं। वह एक इंटरव्यू में बता चुकी हैं कि जब वह डिप्रेस फील करती हैं तो रणवीर का कमेंट याद कर लेती हैं।