टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ इन दिनों लोगों का पसंदीदा सीरियल बना हुआ है। आयशा सिंह, नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा स्टारर ‘गुम है किसी के प्यार में’ इन दिनों टीआरपी लिस्ट में भी गर्दा उड़ा रहा है। शो में इन दिनों लगातार ट्विस्ट पर ट्विस्ट आ रहे हैं और खास बात तो यह है कि एक बार फिर से ‘गुम है किसी के प्यार में’ ने फैंस को हैरान करके रख दिया है। दरअसल, शो से जुड़ा एक प्रोमो वीडियो रिलीज हुआ है, जिसमें पाखी, सई के घर में नजर आई। सौतन से मिलते ही उसने सई से चव्हाण निवास चलने की मांग की।
‘गुम है किसी के प्यार में’ के इस प्रोमो वीडियो ने फैंस को भी असमंजस में डाल दिया है। वीडियो में दिखाया गया कि पाखी, सई के घर पहुंचती है, जहां उसे देखते ही वह कहती है कि कई बार हम आगे बढ़ जाते हैं, लेकिन अतीत हमें पीछे खींच लाता है। वहीं सई भी उसका जवाब देते हुए कहती है कि मैं अब वो सई नहीं हूं, लेकिन आप अभी भी वही पाखी हैं जो विराट से प्यार करती हैं और अब उनकी पत्नी भी बन चुकी हैं। इसी बीच पाखी, सई से उसके साथ चव्हाण निवास जाने के लिए कहती है।
‘गुम है किसी के प्यार में’ के इस प्रोमो वीडियो पर फैंस भी खूब कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने ‘गुम है किसी के प्यार में’ के प्रोमो वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, “सई 100 प्रतिशत सई है। यह वही पाखी है जो बिल्कुल नहीं बदली।” वहीं दूसरे यूजर ने अनुमान लगाते हुए लिखा, “अब सई पाखी के कहने पर चव्हाण निवास वीनू के लिए जाएगी? विराट खुद से बोलता तो फिर भी समझ आता।”
#GhumHaiKisikeyPyaarMein for those that were asking for the promo this is what I got pic.twitter.com/M49sQ7xnNe
— deepali khadka (@KhadkaDeepali) September 14, 2022
‘गुम है किसी के प्यार में’ के नए प्रोमो को लेकर फैंस ने मेकर्स को भी ताने मारे और लिखा, ‘मैं कंफ्यूज हो रहा हूं कि इसमें लीड एक्ट्रेस कौन है। पाखी को नए कपड़े दे दिए हैं और सई कई दिनों से पुराने कपड़ों में ही है।’ वहीं दूसरे यूजर ने पाखी की चालाकी को भांपते हुए लिखा, ‘सई को चव्हाण निवास लेकर पाखी के दो काम हो जाएंगे। एक वह सबकी नजरों में महान बन जाएगी, दूसरा कि चव्हाण निवास में सई की बेइज्जती होगी, क्योंकि कोई भी उसे पसंद नहीं करता है।’