सीरियल ‘अनुपमा’ की टीआरपी रैंकिंग भले ही पिछली बार के मुकाबले कम रही है, लेकिन इस सप्ताह लगातार आ रहे ट्विस्ट और टर्न्स से यह कहा जा सकता है काफी दिलचस्प मोड़ आने वाली है। रुपाली गांगुली के शो अनुपमा में बीते दिन दिखाया गया था कि परितोष के झूठे वादे सुनने के बाद अनुपमा खुद को रोक नहीं पाती है। सबके सामने अपने बेटे की करतूतें खोल देती है और सच सुनते ही किंजल सहित पूरे परिवारवालों के पैरों तले जमीन खिसक जाती है।
परितोष अपनी गलतियों की माफी मांगने की जगह बार-बार उसे फिजिकल जरूरत कहकर उस बात को छुपाता है। यह बातें सुनकर किंजल का खून खौल जाता है और वह पूछने लगती है कि ‘अगर यही गलती वो करे तो।’ किंजल, तोषू से सवाल करती है कि ‘मैं भी केवल टाइम पास करूंगी और मैं वादा करती हूं कि यह केवल फ्लिंग होगा और नथिंग।’ इस बात पर तोषू चिल्लाने लगता है और किंजल भी उसका मुंह बंद करवाने में कमी नहीं छोड़ती।
किंजल को अनुपमा फैसला लेने के लिए कहती है और बा और राखी दवे उसपर दबाव बनाने लगते हैं, साथ ही अपनी बेटी के बारे में सोचने की सलाह देते हैं और दूसरी ओर किंजल को तोषू की बातों से जरा भी फर्क नहीं पड़ता है। वह उसे छोड़ने का फैसला कर लेती है, लेकिन वनराज कहता है कि ‘किंजल कहीं नहीं जाएगी, अगर कोई जाएगा तो वह है परितोष।’
‘अनुपमा’ के अपमिंग एपिसोड में वनराज उसे धक्के मारकर घर से बेघर कर देगा और वनराज के घर से बाहर निकालने के बाद परितोष अपनी मां अनुपमा पर भड़क जाता है और कहता है, “अनुपमा कपाड़िया, मैं तुम्हें कभी माफ नहीं करूंगा।” और बता दें कि शो को लेकर माना जा रहा है कि केवल परितोष ही नहीं बल्कि राखी दवे और बा भी अनुपमा को किंजल और तोषू का घर तोड़ने का जिम्मेदार ठहराएंगे।
View this post on Instagram