सीरियल ‘अनुपमा’ में लगातार आ रहे ट्विस्ट और टर्न्स से यह कहा जा सकता है काफी दिलचस्प मोड़ आने वाली है।सीरियल ‘अनुपमा’ में तोषु की वजह से जमकर ड्रामा हो रहा है और अनुपमा अब ये बात जान चुकी है कि तोषु का किसी के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा है और अनुपमा ने परिवार के सामने तोषु का ये काला सच खोलकर रख दिया है।
सीरियल ‘अनुपमा’ अब तक आपने देखा कि अमुपमा परिवार को तोषु के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के बारे में बता देती है। ये बात सुनकर वनराज का सिर शर्म से नीचे झुक जाता है और अनुपमा और राखी मिलकर तोषु को खूब जलील करती हैं। वहीं तोषु अपनी गलती मानने से ही इनकार कर देता है और इसी बीच वनराज और किंजल एक बड़ा फैसला लेने वाले हैं और वनराज और किंजल की वजह से तोषु सड़क पर आने वाला है।
सीरियल ‘अनुपमा’ में तोषु अपनी गलती मानने के बदले अनुपमा को ही गलत बताएगा। तोषु दावा करेगा कि अनुपमा की वजह से उसका घर टूट रहा है और किंजल तोषु के साथ रहने से मन कर देती है जिसके बाद वनराज बिना देर किए तोषु को घर से बाहर कर देगा और बा वनराज के आगे हाथ जोड़ेगी पर वनराज तोषु को घर से बहार धक्के मार्के निकल देगा।
तोषु के जाते ही किंजल रोना शुरू कर देगी और किंजल समझ जाएगी कि उसकी जिंदगी हमेशा के लिए तबाह हो गई है और अतीत को याद करते ही किंजल की तबियत बिगड़ जाएगी।
टीवी के गलियारे से आ रही खबरों की मानें तो किंजल और उसकी बेटी को सहारा देने के लिए अनुज और अनुपमा एक बड़ा फैसला लेने वाले हैं और अनुज और अनुपमा किंजल को गोद लेने की तैयारी करेंगे। अनुपमा और अनुज किंजल के माता पिता बनकर उसकी देखभाल करेंगे और हालांकि ये खबर तोषु को काफी परेशान करने वाली है।
View this post on Instagram