सीरियल ‘अनुपमा’ में ट्विस्ट और टर्न ख़तम ही नहीं हो रहे लगातार TRP लिस्ट में टॉप में बना हुआ शो अनुपमा की कहानी में ऐसा बहुत कम होता है जब अनुपमा की बा से बनती हो। बा अक्सर अनुपमा को ताने मारती रहती है। जब भी कुछ गलत होता है तो बा अनुपमा को कोसना शुरू कर देती है।
बा को अब तक लगता था कि वनराज की बर्बादी के पीछे अनु का हाथ है। अब तोषु के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का सच सामने आने के बाद भी बा अनुपमा को ही जलील कर रही है। बा दावा करती है कि अनुपमा कभी खुश नहीं रहेगी। हालांकि असल जिंदगी में बा और अनुपमा की काफी बनती है।
अनुपमा यानी रुपाली गांगुली बा को काफी मानती हैं। कुछ समय पहले ही रुपाली गांगुली ने अल्पना बुच को जन्मदिन की बधाई दी है। इस खास मौके पर रुपाली गांगुली ने अपनी यादों के पिटारे को खोल दिया है। रुपाली गांगुली ने सोशल मीडिया पर अपनी और अल्पना बुच की कई शानदार तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में रुपाली गांगुली अपनी ऑनस्क्रीन सास के साथ पोज देती नजर आ रही हैं।
किसी तस्वीर में रुपाली गांगुली अल्पना बुच को तंग कर रही हैं तो किसी तस्वीर में अपनी ऑनस्क्रीन सास पर प्यार लुटा रही हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सीरियल ‘अनुपमा’ ने लिखा, हैप्पी बर्थडे माई कटलेट…। हम दोनों एक्टर से बेस्टी कब बन गए किसी को पता ही नहीं चला। लव यू बा…। भगवान आपको सुख शांति समृद्धि और मुझे जिंदगी भर झेलने की शक्ति दे…। हैप्पी बर्थडे…। थू थू थू…।
ANUPAMA AND BAA BONDING OFF SET pic.twitter.com/ZG8t79c8t4
— magical stuffs media (@magicalstuffsMS) September 20, 2022
गौरतलतब है कि बा यानी अल्पना बुच इस समय सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल भी हो रही हैं। हाल ही में बा तोषु का सपोर्ट करती नजर आई थी। बा की ये हरकत दर्शकों को जरा भी पसंद नहीं आई है। जिसकी वजह से लोगों ने अल्पना बुच को खरीखोटी सुनाना शुरू कर दिया था।