लोकप्रिय टीवी शो गुम है किसी के प्यार में को दर्शको की और से बहोत ज़्यादा प्यार मिल रहा है और लगातार वह trp लिस्ट में भी दूसरे नंबर पर अपनी जगह बनाने में कामयाब हो रहा है। कहानी में अभी काफी दिलचस्प मोड़ चल रहा है। विराट और पाखी सई को छोड़ कर वापस घर आ चुके है और विराट ने घरवालों से सई जिन्दा है वह बात छुपाके रखी हे

अब कहानी में एक और ट्विस्ट आएगा और खूब हंगामा होने वाला है क्योकि विनायक कुछ ऐसा करता है की सई अभी भी जिन्दा है वह बात सबके सामने आ जाती है दरअसल विनायक अपनी सई और सवी की एक तस्वीर च्वहाण निवास में एक दीवाल पर लटकता है और पूरा परिवार खाना खाने के लिए इक्क्ठा होता है।

खाना खाते समय जब पूरा परिवार मौजूद है तभी अश्विनी को वह फोटो दीखता है और चिल्ला कर बोलती है सई मामी और परिवार वाले यह सुनके चौक जायेंगे और अश्विनी को डाँटेगे पर अश्विनी वह फ्रेम सबको दिखाएगी

अब पुरे परिवार को मालूम होता है की सई जिन्दा है और विराट और विनायक का इलाज करने वाली डॉक्टर सई ही है ऐसे में सब विराट से पूछते है की उसने यह बात सबसे छुपाई क्यों और इस बात पर विराट भड़क कर कह देता है की इस बारे में वह बात करना नहीं चाहता और सई को अभी तक मरा हुआ मानते थे आगे भी मानेगे।

विराट सबको यह भी बताता है की सावी सई की बेटी है और वह नहीं जानता की उसके पिता कौन है वही दूसरी और परिवार वाले भी सई से नाराज है क्योकि उनको लगता है की वह माँ नहीं बन सकती तो इस बच्ची को जन्म कैसे दिया ? अब आगे क्या होगा वह तो आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा।