सीरियल ‘इमली’ से फहमान खान और सुंबुवल तौकीर खान का नाम कट गया है।’इमली 2′ में इमली और आर्यन की मौत के बाद उनकी बेटियां कहानी को आगे बढ़ाई जा रही हैं। जहां एक तरफ इमली बहुत मीठी है तो वहीं दूसरी तरफ चीनी बड़ी तीखी है। चीनी ने अभी से इमली को तंग करना शुरू कर दिया है। वहीं अपर्णा भी इमली को पसंद नहीं करती। अपर्णा को लगता है कि इमली की वजह से उसके बहू और बेटे की मौत हुई है। इस घटना का जिम्मेदार अर्पणा, इमली को मानती है। इसी बीच मेकर्स ने इमली की कहानी को और भी दिलचस्प बनाने की तैयारी कर ली है।
खबर है कि सीरियल इमली में जल्द की एक साथ 3 सितारों की एंट्री होने वाली है। सीरियल ‘इमली’ में नजर आने वाले सितारों की इस लिस्ट में पहला नाम जेम्स गड़े है। इमली 2 में जेम्स गड़े एक एहम किरदार निभाएंगे जिसका नाम रिपू होगा। वहीं मेकर्स ने इमली 2 के लिए स्वीटू पंजवानी का नाम भी फाइनल किया है।
टीवी अदाकारा स्वीटू पंजवानी भी इमली 2 की कास्ट का हिस्सा बनने वाली है। इस लिस्ट में तीसरा नाम रिया गुप्ता का है। रिया गुप्ता इमली 2 में पारूल का किरदार निभाती हैं। कुल मिलाकर देखा जाए तो इमली 2 की कहानी को हिट बनाने के लिए मेकर्स नए नए किरदारों की एंट्री करवा रहे हैं। हाल ही में करण वोहरा, मेघा चक्रवर्ती और सौम्या सारस्वत ने मेन लीड के तौर पर सीरियल इमली 2 में एंट्री की है।
जल्द ही इमली 2 में अथर्व इमली और चीनी की लव स्टोरी शुरू होने वाली है। अथर्व तो पहले ही चीनी को दिल दे बैठा है। हालांकि अथर्व का परिवार इमली को अपने घर की बहू बनाने की कोशिश करेगा। हालांकि आखिर तक भी अथर्व को ये नहीं पता चलेगा कि उसकी शादी चीनी से नहीं बल्कि इमली से हो रही है।