अनुपमा टीआरपी लिस्ट में पहला स्थान काफी समय से बनाये हुआ है और इसकी साथ अनुपमा का रोल निभाने वाली रुपाली गांगुली भी लोगो के बिच काफी चहिता नाम बना हुआ है ऐसे में रूपाली गांगुली का नवरात्र स्पेशल लुक सामने आया है। ना सिर्फ लुक बल्कि एक्ट्रेस शानदार गुजराती ड्रेस में धमाकेदार गरबा डांस करते हुए देखा जा सकता है।
हाल ही में रूपाली ने माधुरी दीक्षित की अपकमिंग फिल्म मजा मा के गाने के साथ हुकस्टैप वीडियो भी पोस्ट किया था। इस वीडियो में भी रूपाली ने कमाल का गरबा डांस से दर्शकों का दिल जीत लिया। अब एक बार फिर रूपाली अपनी वैनिटी वैन में एर्नेजेटिक गरबा डांस करती नजर आ रही हैं।
रूपाली गांगुली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक अपना एक डांस वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में रूपाली गुजराती गरबा गर्ल के लुक में नजर आ रही हैं। रूपाली ट्रेडिशनल गुजराती ड्रेस में बेहत खूबसूरत नजर आ रही हैं। इस ड्रेस के साथ रूपाली की ट्राइबल ज्वैलरी भी उनपर खूब जच रही है।
रूपाली ने इस डांस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि अपने भाई के गाने ओढनी ओढू तो उड़ी उड़ी जाय पर परफॉर्म करना उनके लिए गर्व की बात है। बता दें रूपाली गांगुली के भाई विजय गांगुली जाने माने अवॉर्ड विनिंग डांस कोरियोग्राफर हैं।
View this post on Instagram
अनुपमा और गरबा डांस के फैंस को उनका ये वीडियो बहुत पसदं आने वाला है। इस वीडियो में रूपाली ने इतना जोरदार गरबा किया है कि टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी भी खुद को कमेंट करने से नहीं रोक पाए हैं। उन्होंने रूपाली के इस एनर्जेटिक डांस पर चुटकी लेते हुए लिखा, ‘पूरी वैनिटी वैन हिला दी’।इसके अलावा एक फैन ने, अनुपमा के स्टाइल में ही थू, थू, थू का कमेंट कर उनकी नजर उतारी है।