स्टार प्लस सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ इन दिनों दर्शको के बिच काफी पॉप्युलर है और इसका सबुत है इस सप्ताह की टीआरपी लिस्ट जिसमे शो की रैंकिंग करीब 2.8 रही है। ‘गुम है किसी के प्यार में’ में इन दिनों सई और जगताप को फैंस द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। ऑनस्क्रीन भले ही दोनों में न बनती हो, लेकिन ऑफस्क्रीन दोनों एक-दूसरे के काफी अच्छे दोस्त हैं। वहीं हाल ही में दिए इंटरव्यू में सिद्धार्थ बोडके यानी जगताप ने बताया है कि दोनों के मन में एक-दूसरे के लिए सॉफ्ट कॉर्नर है।
इसके साथ ही जगताप ने सई से बदला लेने की भी बात कही। इंडिया फोरम को दिए इंटरव्यू में सिद्धार्थ बोडके ने आयशा सिंह संग अपनी बॉन्डिंग के बारे में बातचीत की। उन्होंने कहा, “आयशा और मैंने शो एक साथ शुरू किया था। हमने शो के शुरू होते ही स्क्रीन स्पेस साझा की थी और यह चीज हमेशा हमारे दिमाग में रही है। ऐसे में हम न केवल एक-दूसरे के साथ सहज हैं बल्कि हमारे मन में एक-दूसरे के लिए कंफर्ट जोन भी है।”
सिद्धार्थ बोडके ने ‘गुम है किसी के प्यार में’ सई और जगताप के बारे में बात करते हुए कहा, “पहले सई और जगताप एक-दूसरे के खिलाफ थे और दोनों के मन में एक-दूसरे के लिए नफरत भरी थी। लेकिन अब वे लगभग दोस्त बन चुके हैं जो कि बहुत बड़ा बदलाव है।” बता दें कि आयशा सिंह ने कुछ दिनों पहले सिद्धार्थ बोडके के साथ प्रैंक किया था, जिसे लेकर सिद्धार्थ ने ठान लिया था कि वह जल्द ही आयशा से बदला लेंगे। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “मैंने तय किया हुआ है कि मैं जल्द ही आयशा के साथ प्रैंक करूंगा। मैंने उसे चुनौती भी दी हुई है।”
View this post on Instagram