शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ रोज नए रिकॉर्ड बना रहा है नहीं नहीं टीआरपी में नहीं पर ट्रोलिंग के मामले में । फ़िलहाल शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ टीवी की एक ऐसा शो है जिसका हर एपिसोड सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल होता है। ‘गुम है किसी के प्यार में’ शो के दर्शक रोजाना मेकर्स की अच्छे से क्लास लगाते हैं।
सीरियल में आने वाला कोई भी ट्विस्ट और टर्न फैंस को पसंद नहीं आता। फिर भी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ टीआरपी लिस्ट में अपनी जगह दूसरे पायदान पर जमाए हुए है। इस शो को हेटर्स ने मिलकर फेमस बना दिया है। इस समय भी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ के मेकर्स सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ के आगामी एपिसोड की एक क्लिप वायरल हो रही है।
इस वीडियो में विराट और पाखी रोते नजर आ रहे हैं। रोते रोते अचानक ही विराट ने पाखी को गले लगा लिया। सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ के आने वाले एपिसोड में विनायक की तबियत खराब होने के बाद विराट के सब्र का बांध टूट जाएगा। इस वीडियो में विराट पाखी की जमकर तारीफ करता नजर आ रहा है।
सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ की कहानी में आया ये बदलाव फैंस अब भी हजम नहीं कर पा रहे हैं। यही वजह है जो आम जनता ने एंटरटेनमेंट टीवी सीरियल को ट्रोल करना शुरू कर दिया है। लोग नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा के साथ साथ शो के मेकर्स को भी लपेटे में ले रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि ये शो अब अश्लील होता जा रहा है जहां पर देवर तलाक लिए बिना अपनी भाभी को गले लगा रहा है।
Yay😍😍😍
What’s next vanku☺️ Feeding each other on Sunday, hug today do consummation on Monday 😅#GhumHaiKisikeyPyaarMeiin pic.twitter.com/Hbecmn8KZ5
— Shyreen✨|| Adios Amigos 🌸 (@LiliesReliefShy) September 30, 2022
यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, जिस औरत की वजह से सारा बखेड़ा खड़ा हो रहा है विराट उसकी तारीफ कर रहा है। विराट का दिमाग खराब हो चुका है। अब उसे पाखी भी पसंद आ रही है। एक दूसरे यूज़र ने लिखा, मेकर्स शो में देवर भाभी को कपल बनाने में जुटे हुए हैं। इनके पास विराट और सई की कहानी पर फोकस करने का समय नहीं है।