बिग बॉस 16 में अब्दु रोजिक ने मनोरंजन करने के मामले में बड़े-बड़े कंटेस्टेंट को पीछे छोड़ दिया है। अपनी क्यूटनेस से अब्दु फैन्स के दिलों पर छा गए हैं। शो में हिस्सा लेने वाले वह पहले कन्फर्म कंटेस्टेंट हैं। सलमान खान ने उन्हें सबसे पहले इंट्रोड्यूस कराया था। शुक्रवार को बिग बॉस का पहला वीकेंड का वार है।
क्यूटनेस के कारण अब्दू को घर के अंदर सबसे ज्यादा फुटेज मिल रही है। इस कारण वह इस सीजन के पहले हफ्ते के सबसे फेवरेट कंटेस्टेंट भी बन गए हैं। बिग बॉस 16 के नए प्रोमो में अब्दू टीना दत्ता, अंकित गुप्ता और गौतम विज को अपने जूतों की कीमत बता रहे हैं। अब्दू के जूतों की कीमत सुनकर तीनों कंटेस्टेंट्स के होश उड़ गए हैं।
बिग बॉस 16 के नए प्रोमो में टीना दत्ता, अंकित गुप्ता और गौतम विज लिविंग एरिया में में बैठे हुए हैं। टीना दत्ता अब्दू से उनका जूता ले लेती हैं और कहती हैं, ‘गिफ्ट के लिए शुक्रिया।’ वहीं, गौतम विज अंकित से कहते हैं कि, ‘इसके जूते में असली का सोना है। 40 हजार डॉलर का जूता है’।
इसके बाद अब्दू अंकित से जूता लेते हैं और कहते हैं कि इसकी कीमत 5000 पांच हजार डॉलर (चार लाख 12 हजार रुपए) है। अंकित, गौतम और एमसी स्टैन उनका जूता छीनने लगते हैं। कुछ देर बाद अब्दू जूते लेकर अपने सूटकेस में रख देते हैं।बिग बॉस 16 में अब्दू रोजिक और टीना दत्ता की काफी अच्छी दोस्ती हो गई है। सोशल मीडिया पर फैंस ने दोनों का नाम AbTin दिया है। लोग भी अब्दु को काफी पसंद कर रहे है।
View this post on Instagram