सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ टीवी शो हमेंशा ट्रोलर्स के निशाने पर रहता है। ‘गुम है किसी के प्यार में’ को बार बार ट्रोल करते ही रहते हैं। हेटर्स सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ को बड़ी ही बारीकी से देखना पसंद है। ये लोग मौका पाते ही सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ के मेकर्स की क्लास लगा देते हैं।
अब एक बार फिर से सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ ट्रोलर्स के निशाने पर आ गया है। सोशल मीडिया पर सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ के सेट की कुछ तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं।इन तस्वीरों में नील भट्ट और किशोरी शहाणे एक दूसरे से बात करते नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों में फैंस ने नील भट्ट और किशोरी शहाणे के पीछे समंदर खोज निकाला है।
इन तस्वीरों में समंदर साफ देखा जा सकता है। मेकर्स की बेवकूफी देखकर लोगों ने सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ को फिर से निशाने पर ले लिया है।लोग पूछ रहे हैं कि नागपुर में समंदर कब आ गया। कुछ लोग तो ये भी दावा कर रहे हैं कि मेकर्स ने खास सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ के लिए समंदर बनवाया है।
कुछ लोग तो इस कारस्तानी के लिए सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ के मेकर्स को स्टैंडिग ओवेशन भी दे रहे हैं। गौरतलब है कि इस समय सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ की कहानी में जमकर ड्रामा हो रहा है।
Nagpur me Samandar 🌊
Standing Ovation for #GhumHaKisikeyPyaarMeiin makers 🙌👏👏#GHKKPM pic.twitter.com/2KsnjOWsso
— ♋✨ (@Zingu2010) October 6, 2022
विराट चाहकर भी अपनी जिंदगी में आगे नहीं बढ़ पा रहा है। दूसरी तरफ सई गलतफहमी का शिकार हो चुकी है। सई को लग रहा है कि विराट ने उसे भुलाकर पाखी के साथ शादी कर ली है। सई ये बात नहीं जानती कि विराट ने मजबूर होकर पाखी के साथ शादी की है और दोनों केवल पति पत्नी होने का दिखावा करते हैं।