प्यार की कोई सीमा नहीं होती इसलिए आजकल लोग विदेशी लड़कियों से भी शादी करने लगे हैं। हालाँकि, आमतौर पर देखा जाता है कि भारतीय लोग विदेशी लड़कियों से शादी करके विदेश में बस जाते हैं। विदेशी लड़कियों का अपने पति के साथ रहने के लिए भारत आना दुर्लभ है

लेकिन आजकल सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक विदेशी बहू भारत ही नहीं बल्कि यहां खेत में नजर आ रही है और खेत में काम करने लगती है। खास बात यह है कि यह विदेशी दुल्हन आसानी से हिंदी भी बोल रही है।

दरअसल, यह विदेशी दुल्हन देसी अंदाज में खेत में प्याज लगाती नजर आ रही है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि यह विदेशी महिला भारतीय कपड़े पहनकर मांग में सिंदूर लगा रही है। वह आराम से खेत में बैठकर प्याज लगा रहे हैं। उसे खेतों में काम करते देख उसका पति आता है और उससे पूछता है ‘क्या मैं तुमसे कुछ पूछ सकता हूँ’, जिस पर वह हिंदी में ‘हाँ ज़रूर’ कहती है।

फिर पति उससे पूछता है ‘कहां से हो’ तो वह कहती है ‘मैं जर्मनी से हूं’ और यहां खेत में प्याज लगा रही हूं। तब पति ने व्यंग्य करते हुए कहा कि ‘भारत में प्याज लगाने के लिए तुमने जर्मनी से सात समुद्र पार कर लिए हैं’ तो पत्नी ने भी खुशी से ‘हां’ कह दिया। साथ ही वह यह भी कहती हैं कि उन्हें मजा आ रहा है, बहुत अच्छा लग रहा है. इस बीच दूर खड़ी विदेशी दुल्हन की सास भी मुस्कुराती नजर आ रही हैं.

इस वीडियो ने लोगों के दिलों को छू लिया है. इस फनी वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर आईडी नमस्तेजुली ने शेयर किया है, जिसे अब तक 19 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं, 15 लाख से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है और तरह-तरह के रिएक्शन दिए हैं. यूजर्स कह रहे हैं कि यह वीडियो बेहद फनी है.